CRIME

फसल बीमा घोटाले का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महोबा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बुंदेलखंड के महोबा जिले में हुए करोड़ों रुपये के फसल बीमा घोटाला में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इसी मामले में अभी तक कुल 6 एफआईआर दर्ज हो चुकीं हैं। पहले पुलिस दस आरोपियों को जेल भेज चुकी है। तो वहीं इफको टोकियो बीमा कंपनी का जिला प्रबंधक अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

जनपद में जालसाजों के द्वारा, जंगल , पहाड़, मंदिरों और ग्राम सभा की भूमि समेत भोले भाले किसानों की जमीन पर फर्जी तरीके से फसल बीमा कराकर लाखों रूपये का क्लेम हड़प लिया। इस फर्जी फसल बीमा मामले में अब तक छह एफआईआर दर्ज हुईं। जिसमें बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी समेत 26 लोगों को नामजद किया गया है। मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।किसान यूनियन के द्वारा मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं।

मंगलवार को चरखारी कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी फसल बीमा के मामले में फरार चल रहे जनपद चित्रकूट के कसहाई गांव निवासी संदीप उर्फ श्रीकांत वर्मा को गिरफ्तार कर नकिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top