
फरीदाबाद, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । खेत में नाली बनाने को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या के मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हरेंद्र निवासी गांव नीमका ने थाना सदर बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गांव के ही रमेश, बब्बी व 10/12 अन्य लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली को जेसीबी से काट दिया था। जिसको जोडऩे के लिए वह, उसका भाई केवेंद्र व पिता जीत सिंह खेत में गए थे। जहां रमेश, देवेंद्र व उनके अन्य वहां पहुंच गए और झगड़ा करने लगे, जिसमें कुछ लोगों ने शिकायतकर्ता के भाई को पकड़ कर उसके सिर में फावड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र उर्फ बब्बे(43) निवासी गांव मुजेड़ी बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि झगड़े के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता के भाई केवेंद्र को पकड़ा था तथा अन्य साथी ने उसके सिर में फावड़ा मारा था। जिससे केवेंद्र की मृत्यु हो गई थी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
