
फरीदाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मच्छगर गांव में व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी आईएमटी फरीदाबाद में गांव मच्छगर निवासी बंटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपने गांव के प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय अंकित वासी गांव मच्छगर वहां आया तथा प्लाट के बाहर गाली गलौच कर व गोली चलाकर वहां से चला गया। जिसके बाद उसने बाहर निकलकर देखा, तो वह अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर वहां से भाग गया और हम भी वापस अपने प्लॉट में आकर बैठ गए। कुछ देर बाद अंकित व अनिल फिर अपनी मोटरसाईकिल पर वहां आए तथा उस पर गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामलें में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने विशाल(23) निवासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल की शिकायतकर्ता बंटी के साथ पुरानी संजिश थी। जिसके चलते उसने अपने साथी अंकित व अनिल को बंटी पर गोली चलाने के लिए कहा था। अंकित व अनिल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा दोस्त हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
