
आरएस पुरा, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव जंगवाल में बुधवार को गांव स्थित पीर बाबा की याद में वार्षिक मेले एवं दंगल का आयोजन हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी आए हुए नामी एवं दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।
इस मौके पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दलीप कुमार व थाना प्रभारी अरनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने दंगल की शुरुआत करवाने के साथ-साथ विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को माली एवं नागद राशि देकर सम्मानित किया। इससे पहले पीर बाबा की मजार पर पंचायत के पूर्व सरपंच तिलक राज, पीर बाबा कमेटी के प्रधान पूर्व कप्तान गार सिंह तथा पूर्व पंच गुलशन कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे जिन्होंने पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई तथा जम्मू कश्मीर के साथ-साथ देश की सुख समृद्धि तथा शांति की कामना की।
इस मौके पर पूर्व सरपंच तिलक राज ने बताया की गांव स्थित पीर बाबा की मजार पर हर वर्ष वार्षिक मेले एवं दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से पहलवान भी हिस्सा लेते हैं और अपने-अपने जौहर दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में रहने वाले बुजुर्गों ने इस दंगल की शुरुआत करवाई थी ताकि नौजवान पीढ़ी को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखा जा सके और प्राचीन खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके और आज भी परंपरा लगातार जारी है। कमेटी की तरफ से हर वर्ष सफल दंगल का आयोजन करवाया जाता है। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
