Jammu & Kashmir

केन्द्रीय विद्यालय दुलहस्ती किश्तवाड़ में विद्यालय सभागार में वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

केन्द्रीय विद्यालय दुलहस्ती किश्तवाड़ में विद्यालय सभागार में वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

जम्मू, 29 जून (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय विद्यालय दुलहस्ती किश्तवाड़ में विद्यालय सभागार में वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सुरेश कुमार, समूह महाप्रबंधक, परियोजना प्रमुख दुलहस्ती किश्तवाड़, प्रबंधक, विद्यालय प्रबंधन समिति, केन्द्रीय विद्यालय दुलहस्ती किश्तवाड़ इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय प्राचार्य विजेंद्र कुमार मछरेट ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस में सत्र 2024-25 में विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को उल्लेखित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभागार में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया ।

समारोह के मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने शिक्षकवृंद को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं और विद्यालय को हर संभव प्रयास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top