Sports

पीर बाबा कनखूं की याद में वार्षिक दंगल का हुआ आयोजन, डोडा के नदीम पहलवान ने जीता पहला मुकाबला

दंगल में भाग लेने वाले पहलवानाें के साथा अतिथिगण््््

आरएस पुरा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आरएस पुरा क्षेत्र के गांव खोड देवनिया में शुक्रवार को पीर बाबा कनखूं की याद में वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी आए हुए नामी एवं दिग्गज पहलवान ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए।

इससे पहले स्थानीय लोगों तथा दंगल कमेटी के सदस्यों ने पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत तथा सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर जय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने दंगल कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में दंगल की शुरुआत करवाई तथा विजेता रहे पहलवानों को इनाम राशि तथा माली देकर सम्मानित किया।

दंगल का पहला मुकाबला डोडा के नदीम पहलवान तथा कठुआ के रिशु पहलवान के बीच हुआ जिसमें नदीम पहलवान ने जीत हासिल कर दंगल अपने नाम कर लिया। दंगल का दूसरा मुकाबला आरएस पुरा के सेठी पहलवान तथा सतवारी के शकील पहलवान के बीच हुआ जो मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला आरएस पुरा के सेठी पहलवान तथा जम्मू के बलकार पहलवान के बीच हुआ जो बराबरी पर रहा। इसके अलावा दंगल में दो दर्जन से अधिक मुकाबले हुए जिसमें स्थानीय तथा बाहरी प्रदेशों से आए हुए दिग्गज पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने जौहर दिखाए और युवाओं को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दिया।

इस मौके पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत तथा सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर जय सिंह ने विजेता रहे पहलवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि गांव में हर साल दंगल करवाने के लिए दंगल कमेटी प्रशंसा की पात्र है क्योंकि इस तरह के खेलों के आयोजन से युवा पीढ़ी को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश मिलता है। इस मौके पर दंगल कमेटी के अशोक सिंह सलारिया, पूर्व सरपंच परमजीत सिंह पम्मा, सोहन सिंह सोना, बिट्टू सिंह आदि ने बताया कि गांव खोड देवनिया में हर वर्ष पीर बाबा की याद में विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है जिसमें जम्मू कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी नामी पहलवान पहुंचते हैं।

उन्होंने बताया कि गांव में दंगल करवाने की परंपरा पिछले 50 सालों से चलती आ रही है जिसे आने वाले समय में भी जारी रखा जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रखा जा सके।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top