HimachalPradesh

लडभड़ोल में वार्षिक कॉलेज पत्रिका विद्यार्थी दर्पण का विमोचन

कालेज पत्रिका विद्यार्थी दर्पण का विमोचन करते हुए।

मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय डिग्री कॉलेज लड भडोल ने कॉलेज परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपनी वार्षिक कॉलेज पत्रिका विद्यार्थी दर्पण का गौरवपूर्वक विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजित विमोचन समारोह में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने पत्रिका के प्रकाशन में उनके समर्पित प्रयासों के लिए संपादकीय टीम और योगदानकर्ताओं को बधाई दी।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थी दर्पण न केवल छात्रों की साहित्यिक और रचनात्मक प्रतिभा का प्रतिबिंब है, बल्कि संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और पाठ्येतर उपलब्धियों का भी दर्पण है। यह पत्रिका मुख्य संपादक तिलक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संकलित की गई है, जिसमें संकाय संपादकों का बहुमूल्य योगदान है। हिंदी अनुभाग संजीव कुमार, अंग्रेजी अनुभाग पंकज कुमार, पहाड़ी अनुभाग डॉ. प्रीति, छात्र संपादकीय टीम में संजना कुमारी हिंदी, पलक अंग्रेजी और स्वाति पहाड़ी शामिल रही। सभी ने अपने नवीन विचारों और संपादकीय कौशल से पत्रिका को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ. मुनीष ठाकुर ने संकाय और छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और इस बात पर प्रकाश डाला कि विद्यार्थी दर्पण रचनात्मकता को पोषित करने, अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने और युवाओं में बौद्धिक विकास को प्रेरित करने के लिए एक मंच के रूप में खड़ा है। कार्यक्रम का समापन सभी योगदानकर्ताओं की सराहना के साथ हुआ तथा कॉलेज के शैक्षणिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध करने वाले ऐसे प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top