Jammu & Kashmir

सैनिक स्कूल नगरोटा में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025 का शुभारंभ

सैनिक स्कूल नगरोटा में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025 का शुभारंभ

जम्मू, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सैनिक स्कूल नगरोटा में बहुप्रतीक्षित वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025 का शुभारंभ मेजर सोमनाथ शर्मा पीवीसी मिनी स्टेडियम में बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य और प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर प्रवीन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। समारोह की शुरुआत कैडेट हाउसेज़ की प्रभावशाली मार्च पास्ट से हुई जिसमें अनुशासन, तालमेल और गर्व की झलक दिखाई दी। इसके बाद स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई जिसमें कैडेट्स ने निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने का संकल्प दोहराया।

मुख्य अतिथि स्क्वाड्रन लीडर प्रवीन कुमार ने अपने संबोधन में कैडेट्स के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि एथलेटिक्स न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम है बल्कि यह टीम भावना, धैर्य और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है, जो भविष्य के सैन्य अधिकारियों के लिए आवश्यक गुण हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को समर्पण और सच्ची खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में टॉर्च रिले का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन दिवस पर 400 मीटर हर्डल्स, 800 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर दौड़, 4एक्स400 मीटर रिले, लंबी कूद, ऊंची कूद और शॉट पुट जैसी कई रोमांचक स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top