HimachalPradesh

धर्मशाला में वार्षिक एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर 21 सितंबर से

धर्मशाला, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत को वर्ष 2030 तक रेबीज मुक्त बनाने की दिशा में चल रहे राष्ट्रव्यापी रेबीज एक्शन वीक में धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू भी शामिल हो गया है। इसका उद्देश्य भारत को रेबीज मुक्त बनाने के प्रयासों को गति देना है। रेबीज एक्शन वीक आधिकारिक तौर पर 1 सितम्बर से शुरू हो गया है और राष्ट्रीय रेबीज उन्मूलन अभियान के तहत पूरे महीने जारी रहेगा।

उधर धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू 21 सितंबर 2025 से अपना वार्षिक एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर शुरू कर रहा है और 1 अक्टूबर 2025 तक अधिक से अधिक कुत्तों का टीकाकरण जारी रखेगा। यह शिविर धर्मशाला नगर निगम के वार्ड संख्या 6 से वार्ड संख्या 17 तक फैला होगा और बड़े पैमाने पर कुत्तों के टीकाकरण और समुदायों में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू की सामुदायिक सहभागिता प्रबंधक हिमानी नेगी ने बताया कि

रेबीज के बढ़ते मामलों को देखते हुए, यह अभियान लक्षित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कुत्तों के टीकाकरण को प्राथमिकता देगा। प्रत्येक टीकाकरण को डब्ल्यूवीएस ऐप के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा, जो प्रत्येक कुत्ते का विवरण जीपीएस लोकेशन के साथ रिकॉर्ड करेगा, जिससे व्यवस्थित कवरेज, विश्वसनीय निगरानी और टीकाकरण कवरेज और कुत्तों की आबादी के रुझान पर ठोस डेटा सुनिश्चित होगा। रेबीज एक्शन वीक ने देश भर के गैर-सरकारी संगठनों, स्थानीय सरकारों, पशु चिकित्सा टीमों और सामुदायिक स्वयंसेवकों को एक साथ लाया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top