CRIME

बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहनोई को मारी गोली

औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । फफूंद थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मंगलवार देर शाम अपने बहनाेई काे गाेली मार दी। परिजनाें ने घायल काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आराेपित काे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अजीतमल क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि बहनाेई काे गाेली मारने के आराेप में तुर्कीपुर गांव निवासी दीपक काे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि दीपक की बहन काजल ने अटा की मड़ैया गांव निवासी दूसरे जाति के बाइक मिस्त्री देवेंद्र से चार साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था। भाई दीपक और उसका परिवार इस शादी से खुश नहीं थे और बहनाेई देवेंद्र से रंजिश रखने लगे थे। बीती रात खाना-पीना खाने के बाद देवेंद्र घर से कूछ दूर सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान दीपक आया और उसे गोली मार दी और वह घायल हाेकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण माैके पर पहुंचे। इस बीच आराेपित दीपक माैके से भाग गया। सूचना पर पहुंचे फंफूद थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने परिजनों की मदद से घायल को चिचौली के सौ शैया अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे सैफई रेफर कर दिया।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपित दीपक को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि बहन के प्रेम विवाह से वह नाराज चल रहा था, इसी वजह से उसने बहनोई को गोली मारी है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।————–

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top