Delhi

नगर निगम के 12 वार्डों में उपचुनाव की घोषणा

एमसीडी (MCD)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम के 12 वार्डों में रिक्त पड़ी पार्षद सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की घोषणा की है। मतदान 30 नवंबर (रविवार) को होगा और 3 दिसंबर (बुधवार) को नतीजे आयेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार उपचुनाव इन वार्डों में होंगे- मुंडका, शालीमार बाग-बी (महिला), अशोक विहार (महिला), चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी (महिला), दिचाऊं कलां (महिला), नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिण पुरी (एससी), ग्रेटर कैलाश (महिला) और विनोद नगर।

नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी और 10 नवंबर तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 12 नवंबर को होगी तथा 15 नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। वहीं मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top