Jharkhand

सांसद खेल महोत्सव का आगाज़ 23 सितंबर से कोडरमा में: अन्नपूर्णा

प्रेस वार्ता करते केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री और सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन आगामी 23 सितंबर से 25 दिसंबर तक किया जाएगा।

यह महोत्सव प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान की भावना को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को खेल और फिटनेस का सबसे बड़ा मंच प्रदान करेगा।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने रविवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा, बल्कि युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना को भी सशक्त करेगा।

इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन देना है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को समान अवसर उपलब्ध कराना है।

प्रेस वार्ता में बरकट्ठा विधायक अमित यादव भी मौजूद रहे।

इन खेलों का होगा आयोजन

-फुटबॉल टूर्नामेंट – 23 सितंबर से 25 अक्टूबर

सीएम हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड, डोमचांच

-फुटबॉल टूर्नामेंट- 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, बरकट्ठा स्टेडियम, अडवार

-खो-खो-6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर,

सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया

-लगोरी/सत्तूलिया (सात पत्थर)- 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया

-कबड्डी-6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, सीएच स्कूल, झुमरी तिलैया

-बैडमिंटन- 1 नवंबर से 4 नवंबर, इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह

– टेबल टेनिस- 9 नवंबर, इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह

-वॉलीबॉल- 6 नवंबर से 10 नवंबर, केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत)

-शतरंज-10 नवंबर से 15 नवंबर, इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह

-एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड)-10 नवंबर से 15 नवंबर, केवीएस गिरिडीह (पिंडाटांड़ पंचायत)

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top