Madhya Pradesh

राधा रमण सरकार को अर्पित छप्पन भोग के साथ अनोखे अंदाज में मनाया गया अन्नकूट

इस अंदाज में मनाया गया अन्नकूट

जबलपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के बाद बुधवार काे परमा के दिन गोवर्धन पूजा के साथ जबलपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भी मनाया गया। प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा को वर्तमान में संस्कारधानी के अनेक मंदिरों में निर्वहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सराफा बाजार स्थित प्रसिद्ध श्री राधा रमण सरकार मंदिर में अन्नकूट का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। भगवान राधा रमण सरकार को इस अवसर पर छप्पन भोग अर्पित किया गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से सुसज्जित भगवान के दरबार में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भोग आरती के बाद इस प्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जिसे लेने दूर-दूर से लोग आए।

बुंदेलखंडी परंपरा के निर्वहन के चलते संस्कारधानी में कई प्राचीन एवं अद्भुत वास्तु कला शिल्प कला द्वारा निर्मित मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा जी के विग्रह स्थापित है। संस्कारधानी में सर्वाधिक मंदिरों वाला क्षेत्र उत्तर मध्य विधानसभा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top