RAJASTHAN

मंदिरों में सजाई अन्नकूट की झांकी, विभिन्न व्यंजनों का लगाया भोग

jodhpur

जोधपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के तीसरे दिन से शुरू हुए अन्नकूट महोत्सव को लेकर भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शहर के प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट व छप्पन भोग का दौर जारी है। श्रद्धालुओं ने आज भी भगवानों को छप्पन भोग लगाकर सर्वमंगल व खुशहाली की कामना की।दीपावली के बाद गोवर्धन पूजन के साथ आरंभ हुआ अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में ठाकुरजी की प्रतिमा के समक्ष अन्नकूट का भोग अर्पित कर महाआरती की और देश में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा रश्री महालक्ष्मी का अन्नकूट एवं प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दीपावली स्नेह सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली एवं सचिव मधुसूदन दवे ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि रमेश घोष, वेणु जोशी, प्राणवल्लभ महाराज, कांतिलाल ओझा, विकास शर्मा आदि मंचासीन हुए। कार्यक्रम में संत प्राणवल्लभ महाराज ने अन्नकूट की महिमा को विस्तार से बताया।पाल रोड स्थित पाल बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव के दौरान बालाजी को अलग-अलग तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के पुजारी रामेश्वर दास ने बताया कि मंगलवार को 56 भोग के दर्शन शाम चार बजे से रात्रि 11.30 बजे तक रहेंगे। इससे पहले सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ होगा। इस दौरान मंदिर को फूलों व आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।पांचवीं चौपासनी रोड स्थित अग्रवाल बगेची के महावीर बालाजी मंदिर में 28 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। मंदिर के सेवाधारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष पूजा-अर्चना के साथ अन्नकूट पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा बालाजी को 56 भोग चढ़ाकर भक्तों में वितरित किया जाएगा। श्री मुहताजी मन्दिर स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर एवं विष्णु मन्दिर नागौरी गेट में तीस अक्टूबर को अन्नकूट उत्सव (छप्पन भोग) का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि इस अवसर पर सांय सात बजे भजन संध्या माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। कटला बाजार क्षेत्र के प्राचीन अचलनाथ मंदिर में 31 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के कैलाशचन्द्र ने बताया कि महंत मुनेश्वरगिरि के सान्निध्य में मंदिर परिसर के रामदरबार, हनुमान, राधाकृष्ण प्रतिमा के समक्ष 56 भोग अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। रातानाडा गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। पुजारी प्रदीप अबोटी ने बताया कि भक्त दोपहर तीन बजे से अन्नकूट दर्शन कर सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top