
जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्मपुरी माउंट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।
मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में मनाया गया। जिसमें बुधवार प्रातः मंगला आरती में प्रभु को नवीन पोषाक व साफा धारण करवाकर प्रातः 5.30 पर मंगला आरती की गई । तत्पश्चात सायं 4.30 पर प्रथम पूज्य को अन्नकूट भोग में मीठी लापसी, मूंग, चौला, बाजरा, चावल, खीर, पूड़ी, कढ़ी, मिक्स सब्जी, अन्नकूट दोना प्रसादी वितरित की गई।
सायं आरती के पश्चात गणपति के दरबार में भक्ति संध्या का कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश व प्रदेश के शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायक वादकों जिसमें गोपाल सिंह राठौड़ , सुरभि चतुर्वेदी, भूमिका अग्रवाल, बुंदु खां , बनारसीदास , हेमराज , दिलशाद , परमेश्वर कथक, सांवरमल कथक, संजीव शर्मा, संदीप सोनी इत्यादि द्वारा सांगीतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
—————
(Udaipur Kiran)
