
– कृषि आधारित परिवर्तन की कार्यशाला में जुटेंगे हजारों किसान, सांसद अरुण सिंह होंगे मुख्य अतिथि
मीरजापुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया विकास खंड का हथेड़ा गांव इस 10 अगस्त को कृषि क्रांति की नई कहानी लिखने को तैयार है। गिरिजापूर सेवा समिति और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त मार्गदर्शन में कृषि के माध्यम से भारत का परिवर्तन विषयक एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ किसान, बल्कि देश की राजनीति और विज्ञान के दिग्गज भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (कार्यालय प्रभारी) अरुण सिंह, जो इस आयोजन को दिशा देंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के अध्यक्ष एलजी अग्रवाल, मड़ीहान विधायक रमाशंकर पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश पटेल, और बीएचयू के कृषि वैज्ञानिकों की टीम।
इस कार्यशाला में हलिया विकास खंड की 79 ग्राम पंचायतों से लगभग 1000 किसान यानी अन्नदाता हिस्सा लेंगे, जिन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों, वैज्ञानिक विधियों और उन्नत बीजों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गिरजापुर सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ सुधीर सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सिर्फ किसानों को तकनीकी जानकारी देना नहीं है, बल्कि उन्हें कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।
कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जो योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। कृषि, विज्ञान और नीति का यह अनूठा संगम मीरजापुर के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
