
हल्द्वानी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 32 वें दिन भी जारी रहा।
20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में आयोजित होने वाले भूमि अधिकार सम्मेलन को वृहद रूप से आयोजित करने के लिए दानी बंगर, सुल्तानगरी, बिंदुखत्ता, पुछड़ी रामनगर, हंसपुर, जौलासाल, पीपलपड़ाव, बौड़, रेखाल ख़त्ता, प्रतापपुर , चोरगलिया, खोलिया बंगर आदि गांवों में संपर्क कर उन्हें भूमि अधिकार सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया।
धरने की शुरुआत अंकिता, शीशमहल की मासूम बच्ची और महिला हिंसा की शिकार हुई बेटियों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। अंकिता हत्याकांड को आज तीन साल हो गए लेकिन वीआईपी जिसके कारण अंकिता की हत्या हुई उसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया, शीशमहल की मासूम को भी न्याय नहीं मिला। किसान महासभा मांग करती है कि अंकिता और शीशमहल की मासूम बच्ची को न्याय मिले।
32वें दिन के धरने में किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, डा कैलाश पाण्डेय, गोपाल सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बर्गली, विमला देवी, हेमा देवी, परवेज, बची सिंह कपकोटी, मीना भट्ट, किरन प्रजापति, अम्बा दत्त, चन्दन सिंह मटियाली, नसीम, भोला सिंह, नसीर अहमद, हरदित्ता सिंह आदि बैठे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
