Uttar Pradesh

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अंकित सिंह को मिलेगा सर्वाधिक आठ स्वर्ण पदक

पत्रकार वार्ता में कुलसचिव

—समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल होंगे

वाराणसी,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 43वां दीक्षांत समारोह 08 अक्टूबर को अपरान्ह तीन बजे से परिसर स्थित ऐतिहासिक मुख्य भवन में आयोजित किया गया है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सारस्वत अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा स्नातकों को उपाधि-पत्र प्रदान करेंगे। योग साधना केन्द्र में सोमवार को यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत में कुल 11476 विद्यार्थियों को उपाधि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले 36 विद्यार्थियों में 56 पदक वितरित होगा। इसमें सात छात्राएं भी शामिल हैं। आचार्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले अंकित कुमार सिंह को 08 स्वर्ण पदक और दीपक कुमार तिवारी को चार,अजय कुमार,मठम मणिकांत स्वामी,विनीत तिवारी व छात्रा खुशबू उपाध्याय को तीन—तीन स्वर्ण पदक दिया जाएगा। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली परम्पराओं को अक्षुण्ण रखते हुए अहर्निश सेवा पथ पर अग्रसर है। सन् 1791 में संस्कृत पाठशाला या संस्कृत कालेज के रूप में स्थापित यह संस्था 22 मार्च, 1958 से वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय एवं 1973 से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के रूप में अनेक सोपानों को पार करते हुए सम्प्रति अपनी स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति में अग्रसर है। वर्तमान में इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हमारे संस्कृत महाविद्यालय उत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में कमशः नई दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, लेह एवं अरूणांचल प्रदेश आदि में संचालित है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top