
रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), नई दिल्ली के बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन्स के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में रांची की प्रतिभाशाली सीए छात्रा कुमारी अंजलि गुप्ता ने उपविजेता का खिताब प्राप्त कर रांची सहित पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है।
यह प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई, जिसमें आईसीएआई के सभी पांचों रीजन पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्र से रीजनल स्तर पर चयनित विजेताओं ने भाग लिया। यह वाद-विवाद प्रतियोगिता आईसीएआई की ओर प्रति वर्ष देशभर के सीए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। प्रतिभागियों का चयन क्रमशः शाखा, रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
रांची शाखा की छात्रा अंजलि गुप्ता का राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता बनना झारखंड को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर आईसीएआई, रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने अंजलि को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि झारखंड के सीए विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी कि वे अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य कौशलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें और ऐसे मंचों पर भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करें।
इसके अतिरिक्त शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्द्र भारती, सीए निशांत मोदी सहित सभी पदाधिकारियों ने भी अंजलि गुप्ता को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
