RAJASTHAN

पशुपालन मंत्री ने किया नागरिक सहकारी बैंक का शुभारंभ

पशुपालन मंत्री ने नागरिक सहकारी बैंक का शुभारंभ करते हुए।

पाली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को पाली रोड, सुमेरपुर में नागरिक सहकारी बैंक की शाखा का शुभारंभ किया।

कुमावत ने शाखा का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को बताया कि निजी बैंकिंग सेक्टर का यह विस्तार वित्तीय समावेशन के केन्द्र सरकार के मिशन में सहायक सिद्ध होगा। यह स्थानीय नागरिकों और व्यावसायिक वर्ग के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा। ऐसी शाखाएं न केवल बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बैंकिंग व्यवहार की गुणवत्ता पर बल दिया व कहा कि यदि बैंक और ग्राहक के बीच तालमेल बेहतर होगा तो विश्वास भी बनेगा और ग्राहक लंबे समय तक जुड़े रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी,एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top