RAJASTHAN

परिवार संग सो रही बालिका पर जानवर ने किया हमला

jodhpur

जोधपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । परिवार के साथ सो रही आठ साल की बच्ची पर अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। हमले में रिंकू नाम की बच्ची घायल हो गई। परिजन इलाज के लिए भोपालगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है। घटना भोपालगढ़ क्षेत्र की है। क्षेत्र के लोग भेडिय़े जैसा जानवर देखने का भी दावा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अपने घर के बाड़े में गारासनी निवासी निशा पुत्री रिंकू मेघवाल अपने परिवार के साथ सो रही थी। यहां सोमवार अलसुबह करीब चार बजे अज्ञात जानवर ने हमला कर दिया। इससे बच्ची के चेहरे पर चोट आई। परिजन उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि अज्ञात जानवर कौन था, इसका पता नहीं चल सका है।

वहीं, वन विभाग की टीम भी मौके से मिले पदचिन्हों के आधार पर अज्ञात जानवर का पता लगाने में जुटी हुई है। इधर घटना सामने आने के बाद आसपास के इलाकों में अज्ञात जानवर से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक हमला करने वाला जानवर भेडिय़ा हो सकता है। बता दें कि लूणी क्षेत्र में भी कुछ दिनों पूर्व भेडिय़े का आतंक सामने आया था। इसके काटने की वजह से एक व्यक्ति को रेबीज हो गया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top