
मुरादाबाद, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत की दो दिवसीय प्रांत बैठक का समापन धामपुर में हुआ । प्रांत बैठक की जानकारी देते हुए प्रांत टोली सदस्य प्रचार विभाग व मुरादाबाद निवासी गौरव कश्यप ने बताया कि मुरादाबाद महानगर में नवीन दायित्व की घोषणा की गई। जिसमें अनिल कठेरिया को महानगर मंत्री, अविनाश गुप्ता को विभाग सत्संग प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरव कश्यप ने आगे बताया कि इसके अलावा राजीव ठाकुर को महानगर संयोजक बजरंग दल, अभिनव भटनागर को महानगर प्रचार सह प्रमुख, अमृत गौड़ को विभाग मंत्री, जोगेंद्र यादव विभाग सह-संयोजक बजरंग दल मुरादाबाद और देवेश कुमार राणा संगठन मंत्री ठाकुर द्वारा तहसील का दायित्व दिया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने सभी को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं दीं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
