
कानपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षाविद् प्रखर राष्टवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन अखंड भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ही प्रयास से आज आधा पंजाब और आधा बंगाल भारत में है। वरना जवाहरलाल नेहरू ने जिन्ना के साथ मिलकर पूरा पाकिस्तान को दे दिया था। डॉ साहब ने अपना संपूर्ण जीवन कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत अखंड भारत के लिए जिया। यह बातें रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर द्वारा विभिन्न मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती के अवसर पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
गोष्ठियों के क्रम कल्याणपुर मंडल की गोष्ठी को भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो विधान, दो निशान, दो प्रधान,और धारा 370 व 35A का विरोध करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया।उनके सपने को पूरा करते हुए 2019 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 व 35 ए को समाप्त कर उनके सपने को पूरा कर उनको सच्ची श्रद्धांजली दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जनक सिंह चौहान ने की।
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर उत्तर अनुराग शर्मा ने बताया कि आज उत्तर जिले के सभी 14 मंडलों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर उनके व्यक्तिव व कृतित्व पर गोष्ठियों का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव बोधन मिश्रा,शिवांग मिश्रा ,सीमा एम बी ए, अनीता चतुर्वेदी अशोक सिंह दद्दा आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
