Uttar Pradesh

सिंहवार गांव में हुए अनिल भारती हत्याकांड का पर्दाफाश, चाचा निकला हत्यारा

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस टीम

—जमीन संबंधी विवाद में चारपाई पर सोये भतीजे के गर्दन को हंसिया से काट दिया था

वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चौबेपुर सिंहवार गांव में हुए अनिल भारती हत्याकांड का पुलिस ने आरोपित को गौरा अंडर पास से गिरफ्तार कर पूरे मामले का राजफाश कर दिया। सोमवार को गिरफ्तार हत्यारोपी सिरजू को मीडिया के सामने पेश किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में एडीसीपी नीतू कात्यायन ने पत्रकारों को पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपित सिंहवार गांव निवासी सिरजू ने बताया कि भतीजे और उसके परिवार से उसका जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। भतीजा अनिल मेरी पत्नी पर गलत नीयत भी रखता था, तभी से उससे रंजिश मन में पाले था। सिरजू ने पत्रकारों को बताया कि 28 अगस्त की रात लगभग 11 बजे वह अपने चचेरे भतीजे अनिल भारती की पाही पर पहुंचा। उस समय वह सो रहा था। सोते समय ही हसिया से अनिल के गर्दन पर वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अनिल की हत्या के बाद घर के पीछे हंसिया को नीम के पेड़ के पास घास में फेंककर भाग गया था। एडीसीपी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर के जरिए आरोपी सिरजू की पहचान हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सिरजू ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने हंसिया बरामद कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top