Uttar Pradesh

आगरा में महाराणा प्रताप के बोर्डों को उखाड़ने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया रोष

सिकंदरा प्रदर्शन

आगरा, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार को सुबह थाना सिकंदरा अंतर्गत ग्राम अकबरा खड़वाई और मागल और रूनकता गांव के बाहर लगे महाराणा प्रताप के बोर्डों को बीती रात उखाड़ दिया गया। सुबह जब इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो उनके अंदर नाराजगी की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों ने ग्राम अकबरा के बाहर हीरालाल प्याऊ अंडरपास के नीचे पहुंचकर विरोध व्यक्त करते हुए नारेबाजी प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। सिकंदरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया।

सोमवार को सुबह आगरा में थाना क्षेत्र सिकंदरा अंतर्गत गांव रूनकता, अकबरा, खड़बाई और मागल में कुछ दिनों पूर्व गांव के बाहर महाराणा प्रताप के बोर्ड लगाए गए थे। आज सुबह जब इन गाँवों के ग्रामीणों को बोर्डो को उखाड़े जाने की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर हीरालाल की प्याऊ के सामने अंडरपास के नीचे इकठ्ठे होकर प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। बोर्डो को पुन: उसी स्थान पर लगाए जाने की मांग की। सूचना पर सिकंदरा पुलिस द्वारा पहुंचकर मौके पर ग्रामीणों कों समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।

इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Most Popular

To Top