
शाजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-52 पर ग्राम सनकोटा के पास सोमवार रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 5 गायों को टक्कर मार दी, जिससे गायों की मौके पर ही मौत हो गई। गायों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। रात करीब पौने 10 बजे उज्जैन जिले के तराना एसडीओपी, थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं। ये सभी अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर पशु लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। सूचना मिलते ही शाजापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
