Uttrakhand

शिक्षक दिवस पर नाराज शिक्षकों ने निकाला मौन जुलूस

पौड़ी गढ़वाल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मौन जुलूस निकाला।

आज शिक्षकों द्वारा सरकार को यह संदेश दिया गया जो शिक्षक लगातार राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी कर रहे हैं वह अपने सम्मान की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर रहा है । सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नतियां नहीं की जा रही हैं जिससे वह अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और आज आंदोलन के लिए मजबूर हो गए हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शिक्षक दिवस पर जहां शिक्षकों का सम्मान होना था वहीं उनको इस तरह अपने सम्मान के लिए लड़ना पर रहा है।

शिक्षकों ने कहा कि उनका सम्मान तभी है जब उन्हें अपने सेवाकाल में पदोन्नतियों का लाभ मिल सके और वह एक सम्मानजनक पद से सेवानिवृत हो सके । इस अवसर पर जिला संरक्षक जयदीप रावत, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी मनोज कुमार बिष्ट, भवान सिंह नेगी, संग्राम सिंह नेगी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुबोध कुकरेती, मनोहर चमोली, संजय रुडोला, वहीदुर रहमान सिद्दिकी, विजय नेगी, देवेन्द्र रावत, ममता काला, अनीता चमोली, सावित्री सैब नेगी, सीमा चौहान, मालिनी, देवेंद्र कंडारी, अनूप बड़थ्वाल, मनीषा घिल्डियाल, पंकज मुयाल, सोहन लिंगवाल, विक्रम सिंह रावत आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top