
जौनपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खराब भोजन मिलने से शनिवार को छात्रों का गुस्सा भड़क गया और छात्रों ने भोजन करना छोड़ कर कुलपति कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन नारेबाजी किया। विश्वकर्मा हॉस्टल में आए दिन खराब भोजन परोसा जा रहा था।
शुक्रवार की शाम खराब भोजन मिलने पर छात्र भङक उठे । छात्रों ने भोजन का बहिष्कार कर दिया और शनिवार को सुबह भी में मे कुछ खाए नहीं। इसके बाद विश्वकर्मा हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र मामले की शिकायत चीफ वार्डन एवं संबंधित वार्डन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया इसके बाद छात्र भङक उठे भारी संख्या में जुटकर कुलपति कार्यालय का घेराव कर वहीं धरना पर बैठकर नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल के बाथरूम के आसपास गंदगी है। इसके अलावा पानी भोजन की गुणवत्ता खराब है । इस पर अधिकारियों से बार-बार शिकायत की जाती है लेकिन कोई कदम नहीं उठाते हैं। छात्रों ने कहा कि अगर भोजन गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होंगे।
इस मामले पर छात्रों को विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर चीफ वार्डन समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र धरना प्रदर्शन करते रहे। बाद में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह से मिला और उन्हें समस्याएं बताईं। कुलपति के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव