उज्जैन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में दोस्तों के साथ दिनभर घुमने पर नाराज मां ने सोमवार को बेटे को डांटा तो वह क्षुब्ध हो गया। रात भर घर नहीं आया तो परिजनों को फ्रिक हुई। खोज करने पर वह मंगलवार सुबह अचेत अवस्था में ट्रेजर बाजार के पास मिला। उसे उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि प्रदीप पिता श्रीराम निवासी नागझिरी सोमवार को दिनभर दोस्तों के साथ घूमने के बाद शाम को घर आया तो मां गुड्डो बाई ने उसे फालतू घूमने पर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर वह घर से निकल गया और रातभर घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर अचेत अवस्था में ट्रेजर बाजार के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने बताया कि प्रदीप कक्षा 10वीं में पढ़ता है और उसके पिता की वेल्डिंग की दुकान भी ट्रेजर बाजार के पास ही है। पुलिस का कहना है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके कारण से उसकी ये हालत हुई है, फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
