Bihar

मोटर मिस्त्री की हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

सड़क जाम करते नागरिक

नवादा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी मोटर मिस्त्री संजय कुमार उर्फ छोटू (35 वर्ष) की 20 जुलाई को अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसका शव कुतलुपुर पइन से बरामद हुआ था। घटना का कई दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

शनिवार को मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच-20 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण घंटों वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं ।यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग “हत्यारों की गिरफ्तारी करो, न्याय दो” जैसे नारे लगाते रहे।

परिजनों का आरोप है कि संजय कुमार उर्फ छोटू से लंबे समय से रंगदारी मांगी जा रही थी। धमकी की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और उदासीन रवैये ने ही इस घटना को जन्म दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top