
खंडवा, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । खंडवा जिला अस्पताल में बुधवार सुबह आईसीयू वार्ड में भर्ती एक मरीज की इलाज के दाैरान हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर से मारपीट कर दी। इसके बाद आईसीयू में रखा सामान भी तोड़ दिया गया। घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर में आक्रोश है। घटना के बाद डॉक्टरों ने पुलिस थाने तक रैली निकाली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉक्टरों ने बताया कि महिला गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. रणजीत बडौले ने बताया कि 42 वर्षीय मरीज रेखा पत्नी धीरज को हृदय संबंधी समस्या कारण 2 जुलाई काे रात एक बजे इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था। प्राथमिक जांच और ईसीजी में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। परिजन को मरीज की गंभीर हालत से अवगत कराया गया और हाई रिस्क कंसर्न लिया गया। सुबह 4 बजे दूसरी ईसीजी कराई गई। इसकी रिपोर्ट में कोई सुधार नहीं दिखा। डॉक्टरों द्वारा सीपीआर सहित सभी संभव प्रयास किए गए, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। महिला की मौत की सूचना मिलने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जूनियर और सीनियर महिला डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने जूनियर रेजिडेंट कुलदीप जोशी से मारपीट की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। नर्सिंग स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
पीड़ित डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मरीज के परिजनों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही अस्पताल में रखी मशीनों को तोड़ दिया है। मारपीट की घटना के बाद खंडवा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए थाना मोघट रोड तक रैली निकाली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। डॉक्टरों ने पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने डॉक्टर्स के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
