
देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में बेरोजगार संघ का आंदोलन जोर पकड़ रहा है। देहरादून परेड ग्राउंड पर धरने पर बैठे बेरोजगार संघ के समर्थन में जिलों में प्रदर्शन व सरकार का पुतला दहन हो रहा है।गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उनके आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे।
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ का धरना परेड ग्राउंड पर चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी दिनभर होती रही। अब दूरदराज से भी युवा देहरादून पहुंचने लगे हैं और मामला शांत करना सरकार के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि संघ की मांग है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच के लिए तत्काल संस्तुति की जाए। इसके अलावा स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त करने और एक माह में पुनः परीक्षा कराई जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफा लिया जाए और आरक्षी भर्ती नियमावली को तत्काल संशोधित किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।
परेड ग्राउंड में सभा के दौरान संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और ऐसे में बेरोजगारों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सभा को सुरेश सिंह, बॉबी पंवार, संघ के महासचिव संजेंद्र कठैत, जसपाल चौहान, विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा, सुनील, अखिल तोमर आदि ने संबोधित किया।
कांग्रेस का कल सभी जिला मुख्यालयों में धरना
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व भाजपा के बेशर्म लोग इस नकल और पेपर लीक का भी साम्प्रदायिकरण करने में जुट गई है और अब नकल माफिया और पेपर लीक के तंत्र को नकल जेहाद का नाम दे रही है लेकिन आज पूरा प्रदेश यह सच्चाई जान गया है कि नकल माफिया को पीछे से सत्ताधारी भाजपा संरक्षण दे रही है ।
धस्माना ने कहा कि रविवार को संपन्न हुई यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देशानुसार कल शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर धरना आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से पेपर लीक मुद्दे पर पूरी मुखरता से उठा रही है और प्रदेश भर में रोजाना पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन पुतला दहन आयोजित कर रही है और अब पार्टी के जिला महानगर अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में जिला मुख्यालयों पर धरना आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को प्रकरण में हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के निर्देश देने की मांग करेंगे। धस्माना ने कहा कि अगर सरकार ने तत्काल सीबीआई जांच की संस्तुति केंद्र को नहीं भेजी तो पार्टी मुख्यमंत्री आवास व राजभवन कूच करेगी।
मीडिया से बातचीत के बाद धस्माना व कई वरिष्ठ कांग्रेसी परेड ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और धरने को समर्थन दिया। उनके साथ धरने में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट,श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, महानगर उपाध्यक्ष राजेश उनियाल, युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज क्षेत्री,श्री सुनीत सिंह, चंद्रपाल शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
