Uttar Pradesh

बैंक खाते सीज हाेने पर आक्रोशित किसानाें ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

ज्ञापन सौंपते किसान

जालाैन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले में शुक्रवार को सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हाेकर बैंक प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आराेप है कि बैंकाें ने उनके खाताें काे सीज कर दिया है, इससे जिले के सभी किसानों में गहरा आक्रोश है।

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर बैंक प्रबन्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया है। किसानों का आरोप है कि स्थानीय बैंकों ने उनके केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन पर जमा न होने पर न सिर्फ उनके बल्कि उनके पूरे परिवार के बैंक खातों को सीज कर दिए है। इस कारण उनके लिए अपने दैनिक जीवन के लेन-देन से लेकर फसल की बिक्री तक में भारी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। किसानों का कहना है कि बैंकों की इस कार्रवाई ने उनकी आर्थिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। नारेबाजी करते हुए किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही बैंक मैनेजरों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ‘बैंक मैनेजर मुर्दाबाद’ और ‘किसानों का शोषण बंद करो’ जैसे नारे लगाए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि किसानाें की समस्या काे लेकर बैंक के प्रबंधकाें से बातचीत की जा रही है। शीघ्र ही किसानाें काे राहत पहुचांने की काेशिश की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top