
परिजनों ने समझौता के एवज में 10 लाख रुपये मांगने के लगाए आरोपहमीरपुर 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिला द्वारा छेड़छाड़ व जातिसूचक शब्दो की शिकायत से आहत होकर एक अधेड़ कृषक ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक के भाई ने तहरीर से महिला द्वारा फर्जी आरोप लगा व सुलह समझौते के एवज में पैसे की मांग से आहत होकर फांसी लगाए जाने का आरोप लगाया है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद के जनपद के थाना कुरारा क्षेत्र के ग्राम बचरौली निवासी कृषक रघुवीर सिंह पुत्र सुजान सिंह 50 वर्ष ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिजनों ने देखा तो रघुवीर को फाँसी पर लटकता देख स्तब्ध रह गये। मृतक के भाई ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया तथा आरोप लगाते हुए बताया कि गांव की महिला द्वारा गलत छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का गलत इल्जाम लगाया था तथा सुलह समझौता करने के एवज में पैसे की मांग की थी।
उन्हाेंने आरोप लगाया कि गलत आरोपों से आहत होकर उनके भाई रघुवीर ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल ने शनिवार को बताया कि गांव की महिला से छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की तहरीर थाने में आई थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। आज रघुवीर सिंह ने अपने घर पर फांसी लगा ली। शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
