HimachalPradesh

लंबित बकाया न मिलने से खफा पेंशनर 14 को सेरी मंच पर देंगे धरना

मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पैंशनर वैलफेयर एसोसिएशन सदर खंड मंडी की मासिक बैठक पेंशनर भवन अस्पताल रोड़ मंडी में प्रधान रेवती राम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रधान हरीश शर्मा के अलावा लेख राम वैद्य, कृष्ण चंद ठाकुर, दया नंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, गंगा राम ठाकुर, जे.एस. चंदेल ने अपने विचार व्यक्त किए। सरकार के प्रति रोष प्रकट किया कि 01.01.2016 से जनवरी 2022 तक रिटायर हुए पेंशनरों को एरियर का भुगतान आज दिन तक नहीं हुआ। मेडिकल बिलों का भुगतान भी सरकार के पास लंबित पड़ा है, सरकार शीघ्र भुगतान करें ।

बैठक में डा. के. सी. मल्होत्रा ने भी सरकार से आग्रह किया कि पेंशनरों के बाधित राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। जिला प्रधान हरीश शर्मा में बताया कि 14 अक्तूबर को सेरी चानणी में जिला स्तर का धरना दिया जाएगा तथा उपायुक्त महोदय के माध्यम से सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा। सभी पेंशनरों से आग्रह किया कि वे 14 अक्तूबर को 11-00 बजे सेरी चानणी के पास एकत्रित होकर धरने में भाग लें तथा अपनी ताकत का प्रदर्शन करें ताकि सरकार पर की मांगों का मनवाने का दबाव बनाया जा सके।

बैठक में संत राम ठाकुर, बलवंत कुमार यादव, जगदीश चंद आर.सी. वर्मा, तेज सिंह ठाकुर, एनके राणा, हरि प्रिया, शीला शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, महेष शर्मा, डा. टेक सिंह मंडयाल , दिनानाथ शर्मा, उमेश बहल, राजेंद्र ठाकुर, जय कुमार ठाकुर,शीला बहल, कुशाल सिंह पटियाल, शमशेर सिंह मन्हास, पुष्पांजली, कमलेश वैद्य,लज्जा शर्मा, महेश उपाध्याय, चरण दास महन्त, महेन्द्र सिंह, हंस राज ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top