
भागलपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । वेतन नहीं मिलने से नाराज़ पशु रक्षकों ने शुक्रवार को भागलपुर वन प्रमंडल कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया। पशु रक्षकों को बीते 18 महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर नवगछिया, कहलगांव सहित कई प्रखंडों के दर्जनों पशु रक्षकों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे पशु रक्षकों ने बताया कि लगातार वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। अब उन्हें कर्ज लेकर घर की जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब भी वे अधिकारियों से बात करने पहुंचते हैं, हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है। हमें बार बार समय दिया जा रहा है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है।
उल्लेखनीय है कि ये सभी पशु रक्षक वन विभाग द्वारा सड़कों के किनारे लगाए गए पौधों और वृक्षों की देखभाल करते हैं। इनका काम पेड़ों की सिंचाई, सुरक्षा और देखरेख से जुड़ा हुआ है। लेकिन महीनों से बिना वेतन काम कर रहे ये कर्मचारी अब हताश हो चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
