
गुवाहाटी, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंगूरलता डेका ने शुक्रवार काे काटन विश्वविद्यालय में आयोजित एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया और कैडेटों के साथ इस विशेष दिन का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि एनसीसी न केवल युवकों बल्कि युवतियों को भी साहसी और मजबूत नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के प्रयासों से युवतियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी निभाने का आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की भावना लगातार बढ़ रही है।
अंगूरलता डेका ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजीत कुमार बोरा, काटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र डेका, एनसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सम्मानित अतिथियों और असम के सभी कैडेटों को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश