Jharkhand

रामगढ़ में माता-पिता की डांट से नाराज युवती ने दामोदर नदी में लगाई छलांग, युवकों ने बचाई जान

नदी में डूबती युवती की फाइल फोटो

रामगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में छठ महापर्व के समापन के बाद मंगलवार को रांची रोड मरार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 20 वर्षीय युवती ने दामोदर नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने तत्परता और साहस से उसकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, मरार निवासी कोमल कुमारी, पिता जितेंद्र बेदिया, को किसी बात को लेकर माता-पिता ने डांट दिया था। इससे नाराज होकर कोमल घर से निकल गई और सीधे दामोदर पुल पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी। आसपास नहा रहे कुछ युवकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नदी में कूदकर कोमल को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बाद में कोमल को उसके परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि समय पर मदद न मिलती, तो कोमल की जान भी जा सकती थी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top