Uttar Pradesh

स्व० जगन्नाथ अग्रवाल की प्रतिमा हटाने से नाराज सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

के आधार पर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा ने इसे वैश्य समाज विरोधी कदम करार दिया है। समाजवादी व्यापार सभा ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीतापुर जिला प्रशासन से तत्काल स्व० जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक उसके नियत स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग की है। सभा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रतिमा को जल्द ही पुनः स्थापित नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से समाजवादी व्यापार सभा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

जौनपुर, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र साहू ने बताया कि सीतापुर ज़िले के समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल के दादा और ‘सीतापुर के गांधी’ के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व विधायक (1937-1952) व पूर्व राज्यसभा सांसद (1952-1964) स्व० जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा को 27 अक्टूबर, को जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जनपद सीतापुर के बिसवां स्थित बड़े चौराहे से हटा दिया गया है। इस घटना को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उठाया है।

उन्होंने इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। समाजवादी व्यापार सभा, उत्तर प्रदेश ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। सभा ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक स्व० जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल देश और समाज की अनमोल धरोहर हैं। उनकी प्रतिमा को राजनीतिक विचारधारा के आधार पर हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा ने इसे वैश्य समाज विरोधी कदम करार दिया है।

समाजवादी व्यापार सभा ने उत्तर प्रदेश सरकार और सीतापुर जिला प्रशासन से तत्काल स्व० जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक उसके नियत स्थान पर पुनः स्थापित करने की मांग की है। सभा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रतिमा को जल्द ही पुनः स्थापित नहीं किया गया, तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से समाजवादी व्यापार सभा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ ‘हल्ला बोल’ आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top