RAJASTHAN

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली पोषण जागरूकता रैली, लगाई प्रदर्शनी

jodhpur

जोधपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महिला एवं बाल विकास विभाग, मंडोर परियोजना की ओर से राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के अवसर पर डांगियावास, बनाड़ और जाजीवाल कलां में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पोषण मेले का आयोजन, पोषण जागरूकता रैली और समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों, महिलाओं, बच्चों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडोर भागीरथ बी. चौधरी ने बताया कि हर वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समुदाय में स्वस्थ पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित व्यवहार परिवर्तन को जनआंदोलन के रूप में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार, स्वच्छता और समय पर पोषण देखभाल से बच्चों, किशोरियों और महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें पौष्टिक व्यंजन, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, पूरक पोषाहार सामग्री को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया गया। रंगोली, चार्ट, पोस्टर और बैनर के माध्यम से पोषण संदेश प्रसारित किए गए। ग्रामवासियों और लाभार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर महिलाओं, बच्चों और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संकेतकों में सुधार के लिए चर्चाएं की गईं। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि योग्य लाभार्थियों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंच सके। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक मधुबाला पुरोहित, सीमा शर्मा, स्निग्धा आदिवाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजश्री तथा मंडोर परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top