
-दस बालिकाओं को किशोरी किट वितरित की
पौड़ी गढ़वाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना दुगड्डा की ओर से रोटरी क्लब, कोटद्वार में महिला एवं बाल पोषण मेले में 10 बालिकाओं को किशोरी किट प्रदान दी गईं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री बाल पोषण की नींव हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री
के प्रयासों से नौनिहाल बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं मातृशक्ति को सही पोषण, स्वास्थ्य जागरुकता और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर संतोषी गुसाई ने पोषण माह के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान 5 नवजात बच्चों को महालक्ष्मी किट, 10 बालिकाओं को किशोरी किट और 3 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गयी। साथ ही सात महिलाओं की गोदभराई एवं चार बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी दुगड्डा शिवाली ने किया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
