Jharkhand

दुष्कर्म के बाद आंगनबाड़ी सेविका की हत्या, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अधिकारी

रामगढ़, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर हत्यारे ट्रक ड्राइवर सुविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन वस्तुओं को भी बरामद कर लिया है, जो दुष्कर्म के समय ट्रक ड्राइवर के शरीर पर मौजूद था। इस मामले की जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। जिले के छह से अधिक थाने की पुलिस उस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही थी, जिसने आंगनबाड़ी सेविका अंजली गाडी की हत्या की थी।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारा सुविंद्र यादव बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी थाने के झोर सलैया रहने वाला है। वह पॉर्न वीडियो देखने का आदी था। 11 अक्टूबर की रात जब वह अपने ट्रक जेएच 02 यू 9638 पर सीमेंट की बोरी लाद कर पतरातू जा रहा था, इस दौरान भी वह रास्ते में गाड़ी रोक कर पॉर्न वीडियो देख रहा था। चैनगड्डा गांव के पास कुट्टी मिल के समीप अकेली खड़ी अंजली गाडी को देखकर सुविंद्र यादव का मन डोल गया। उसने गाड़ी रोक कर पहले उससे बात करने की कोशिश की और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने गला घोट कर उसकी हत्या भी कर दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अपने मार्गदर्शन में 15 अलग-अलग विशेष जांच टीम बनाई। इन टीमों ने रामगढ़, पतरातु, बासल, बरकाकाना, भुरकुंडा, कुजू, गोला, रांची और हजारीबाग जिलों के साथ-साथ बिहार राज्य के गया, डोभी और शेरघाटी क्षेत्रों में छापेमारी की गई। पुलिस ने लगभग 200 से 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की एवं संदिग्ध स्थलों पर छापामारी किया गया। गठित टीमों ने तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मात्र 24 घंटे के अंदर ही आरोपित की पहचान कर उसे रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में खलारी फ्यूल ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया।

चार बच्चों का बाप है सुविंद्र, सबसे बड़ी बेटी 21 साल की

41 वर्षीय सुविंद्र यादव के चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 21 साल है। पेशे से ट्रक ड्राइवर सुविंद्र ने जिस वारदात को अंजाम दिया है वह बेहद ही संवेदनशील है। उसके घर तक जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि सुविंद्र की मानसिकता बड़ी अजीब रही है। वह अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देखा है और कई लोगों पर बुरी निगाह भी रखता है। पुलिस ने बताया कि आरोपित सुविन्द्र यादव पहले भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ रौशनगंज थाना (गया, बिहार) में कांड संख्या 94/19, धारा 341/323/324/307/504/34 भादवि के तहत मामला दर्ज है।

सत्संग से लौट रही महिला नहीं पहुंच सकी अपने घर

अमृत का आंगनबाड़ी सेविका अंजलि की उम्र 39 वर्ष थी। वह 11 अक्टूबर को रामगढ़ में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने के लिए आई थी। देर रात होने की वजह से वह अपने घर लौट के लिए निकली थी। उसके भतीजे ने चेगड्डा गांव तक बाइक से छोड़ा था। इसके बाद सड़क किनारे वह किसी दूसरे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी। जब ट्रक ड्राइवर सुविंद्र उसके पास पहुंचा था तब लगभग सुबह के 4:30 रहे थे। उस वक्त आम नागरिकों का भी आना-जाना शुरू हो गया था। मृतका के पति घाघरा गांव निवासी सुबोध उरांव ने बताया कि बेहद बेरहमी से उसकी पत्नी की हत्या की गई है। मेडिकल रिपोर्ट में भी उसके साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top