Jharkhand

आंगनबाड़ी सहायिका और सेविकाएं नौ को करेंगी प्रदर्शन

आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की फाइल फोटो

रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने आगामी नौ जुलाई को प्रदेश भर के सभी प्रखंड और जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह जानकारी यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के धरना प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंपा गया है। सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की मौजूदा नीतियों के कारण श्रमिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है। आंगनबाड़ी कर्मियों के समक्ष कई नई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। ऐसे में यूनियन ने आह्वान किया है कि सभी सेविका-सहायिकाएं इस आंदोलन में भाग लेकर इन नीतियों का विरोध करेगी।

उन्‍होंने बताया कि यूनियन की मांगों में आंगनबाड़ी कर्मियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने, मानदेय में बढ़ोतरी करने और काम की अवधि को तय करना शामिल है। धरना के माध्यम से यू‍नियन इन सभी मांगें सरकार के समक्ष मजबूती से रखेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top