Jharkhand

सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अनगड़ा की टीम बनी विजेता

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की तस्‍वीर

रांची, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को सीएम एक्सीलेंस स्कूल बरियातू के मैदान में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने फुटबॉल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) विनय कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) बादल राज उपस्थित थे।

दोनों अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सुब्रतो कप जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समान मंच प्रदान करती हैं। इनसे खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ नेतृत्व कौशल का भी विकास होता है।

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, परिश्रम और सहयोग की भावना सिखाते हैं, और यह मंच हमारे विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का सशक्त माध्यम है।

प्रतियोगिता के परिणाम

अंडर-17 (बालिका वर्ग)- विजेता – अनगड़ा प्रखंड (फाइनल में बुंडू को 2-0 से हराया)। इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बालिका वर्ग) प्रियंका कुमारी (अनगड़ा) को, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (बालक वर्ग) अलेश्वर मुंडा (तमाड़) को और उभरता हुए खिलाड़ी का पुरस्कार अमित गोप (रातू) को दिया गया।

बालिका वर्ग 17 वर्ष के परिणाम में रातू बनाम अनगड़ा मैच में अनगडा ने 1-0 से जीत दर्ज की। वहीं कांके बनाम सोनाहातु मैच में कांके ने 1-0 से जीत दर्ज की। तमाड़ बनाम लापुंग मैच 0-0 की बराबरी पर रहा।

वहीं टाई ब्रेकर में तमाड़ ने 4-3 से जीत दर्ज की। इसके अलावा चान्हो बनाम बुढ़मू मैच में चान्हो ने 3-0 से जीत दर्ज की, जबकि अनगड़ा बनाम कांके मैच में स्कोर 1-1 रहा। टाई ब्रेकर में अनगड़ा ने 7-6 से कांके को हराया। साथ ही तमाड़ बनाम चान्हो मैच में चान्हो ने 2-0 से जीत दर्ज की। अनगड़ा बनाम चान्हो मैच में स्कोीर 1-1 रहा। टाई ब्रेकर में अन गड़ा ने 3-2 से जीत दर्ज की। बालक 15 वर्ष के परिणामों में

अंडर-17 मैच में कांके बनाम नामकुम (मैच संख्या 09) में कांके ने 1-0 से जीत दर्ज की।

समापन अवसर पर विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र, मेडल और खेल किट प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में चयनित टीमें अब राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में रांची जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

समापन कार्यक्रम में सचिव ने सभी प्रतिभागी टीमों, विद्यालय प्रतिनिधियों, कोचों, रेफरी और आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top