HimachalPradesh

गौतम कॉलेज में स्काऊट एडे गाइड के तहत अंगदान नागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हमीरपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । गौतम कॉलेज ऑफ नर्सिग, फारमेसी में स्काऊट एण्ड गाइड यूनिट द्वारा अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्‌देश्य छात्रों को अंगदान के महत्व और आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था। कालेज के प्रबन्धक निदेशक ने इस कार्यक्रम को करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि वक्ता आमंत्रित किए गए, जिन्होंने स्काऊट एण्ड गाइड के बच्चों को अंगदान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ नीला ठाकुर, डॉ रतन शर्मा, मंजू स्वाति सुनील मीना रोवर रेंजर इंचार्ज उपस्थित रहे।

डॉ अनिल वर्मा ने अंगों के दान की चिकित्सकीय प्रकिया को सरल और स्पष्ट रूप में समझाया।

मिस्टर अमित शर्मा ने अंगदान से जुडी कानूनी और सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।

मिस्टर नरेश कुमार ने सरकार की योजनाओं और अंगदान हेतू रजिस्ट्री की प्राक्रिया की जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top