
नाहन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय उच्च मार्ग 907 पर नाहन को पोंटा व उत्तराखंड व हरियाणा को जोड़ने वाला खजुरना पुल इस समय जर्जर हालत में है। इसके तरफ की रेलिंग टूट चुकी है और नदी मारकंडा में पड़ी है। जिससे यहां पर दुर्घटना हो सकती है। दूसरे इससे ऊपर जहां नया पुल निर्माण चला हुआ है वहां से निकाली मिटटी, पत्थर भी नदी में ही बहकर इस पुल को हानि पहुंचा रहे हैं। इस पुल पर हर समय भारी वाहन, ट्राले चलते रहते हैं जबकि यह एक प्राचीन पुल है और देखरेख के अभाव में जर्जर हालत में है। यहां पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। हालाँकि एन एच विभाग ने रेलिंग ठीक करने का कार्य शुरू किया फिर भी इस पुल पर खतरा मंडरा रहा है।
समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि इस पुल की सुरक्षा को लेकर कई बार विभाग से वार्ता की है लेकिन अभी तक यहां पर कोई ठोस प्रबंध नहीं किये गए हैं। जिस तरह से इसपर बड़े वाहन ट्राले दौड़ रहे हैं और पुल प्राचीन है तो कभी भी कोई दुर्घटना यहां हो सकती है। ऊपर से नए पुल निर्माण की सामग्री भी नदी में बहकर इस पुल के लिए खतरा साबित हो सकती है।
उन्होंहने सरकार से आग्रह किया कि जल्द इस ऐतिहासिक पुल की सुरक्षा के प्रबंध किये जाएँ।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
