
चंपावत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनावों के मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी आनंद सिंह अधिकारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा पार्टी हाईकमान द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद जिले के अन्य दावेदारों ने अपना नाम वापस लेकर आनंद सिंह अधिकारी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। भाजपा का दावा है कि सभी 15 सदस्य उनके पक्ष में हैं, जिससे आनंद सिंह अधिकारी का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। यह चंपावत जिले में दूसरी बार होगा जब जिला पंचायत अध्यक्ष पद निर्विरोध चुना जाएगा।
नामांकन के बाद आनंद सिंह अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी हाईकमान, जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह सामंत सहित सभी सहयोगियों व समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, निर्मल माहरा, सुभाष बगोली, शंकर दत्त पांडे समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
