Bihar

भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक आयोजित

बैठक करते हुए भाजपाई

कटिहार, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आगामी कार्यक्रम को लेकर संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने की। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम के साथ किया गया।

बैठक में क्षेत्रीय सह प्रभारी नरेश शाह, भाजपा जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, तपन अधिकारी, सौरभ कुमार मालाकार, अशोक गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष मनोज राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने लाभार्थी अभियान की टोली बनाने, बूथ स्तर पर सम्मेलन करने, मंदिर मठ एवं पूजा पंडाल में साधु, पंडित, एवं पुजारी का स्वागत करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने 2025 में कटिहार जिला के सभी विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की अपील की कि वे घर-घर संपर्क अभियान के साथ हर बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, रवि शाह, राघवेंद्र सिंह, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, आलोक मंडल, संजय मंडल, मंजू चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष विनीता वाधवानी, अजय दास, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक और सभी 34 मंडल के मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top