Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा का एक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीनगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सरगराज़ अहमद भट के रूप में हुई है जो वर्तमान में श्रीनगर के सोलिना स्थित सिल्क फ़ैक्टरी कार्यालय में राज्य बिक्री कर अधिकारी के पद पर तैनात है। उसे 20,000 रुपये की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि एक शिकायत के बाद जाल बिछाया गया और सीबीआई के अधिकारियों ने अधिकारी को लेन-देन के तुरंत बाद उसके कार्यालय परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।

सीबीआई ने एक औपचारिक मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए आगे की जाँच चल रही है कि क्या आरोपी अन्य भ्रष्ट गतिविधियों में भी शामिल था।

उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी एजेंसी द्वारा सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को रोकने और सार्वजनिक पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच जवाबदेही सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top