Bihar

राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा को लेकर बांटे गए निमंत्रण पत्र

निमंत्रण पत्र बांटते ज्योति सिंह

भागलपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी का भागलपुर में होने वाले वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। ज्योति सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंपानगर, परबत्ती, ततारपुर, स्टेशन चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पैम्फलेट का वितरण किया।

मौके पर ज्योति सिंह ने कहा कि पैम्फलेट वितरण कर आम लोगों को राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों में राहुल गांधी के यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल भी होंगे। उन्होंने कहा कि पैम्फलेट वितरण का कार्य जारी है। अभी शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर इसका वितरण करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top